Sunday, October 19, 2025
Sunday, October 19, 2025
Sunday, October 19, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeUncategorizedघर के चूल्हे का गैस अब गाड़ियों में एससीबी एक्शन मोड़ पर!

घर के चूल्हे का गैस अब गाड़ियों में एससीबी एक्शन मोड़ पर!

शिरपुर में अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार, एक फरार

धुलिया | काकर वाहिद

जिले में घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रूप से गैस भरने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे के निर्देशानुसार शिरपुर में ऐसी ही एक अवैध रिफिलिंग गैंग पर स्थानीय गुन्हे शाखा (L.C.B.) ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों दबोचा, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस निरीक्षक श्रीराम पवार के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को वरवाडे शिवार, शिरपुर में सिद्धी टेंट हाउस के पीछे छापा मारा। इस दौरान वहां पर घरेलू भारत गैस सिलेंडर से वाहनों में ईंधन के रूप में गैस भरने की तैयारी चल रही थी। मौके से पुलिस ने आरोपी तुषार सुरेश माळी (20, निवासी खर्दे, ता. शिरपुर) को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी संजय नथ्थु सोनवणे उर्फ बापू माळी (निवासी वरवाडे) फरार हो गया।

पुलिस ने छापे के दौरान लगभग ₹18,400 मूल्य का माल जब्त किया, जिसमें शामिल हैं –

₹4,000 मूल्य के चार खाली घरेलू गैस सिलेंडर

₹2,400 मूल्य के दो भरे हुए सिलेंडर

₹10,000 की काली रंग की इलेक्ट्रिक मोटर जिसमें दो नोज़ल और दो पाइप लगे थे

₹2,000 का वजन काटा (तराजू)

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस रेग्युलेशन ऑर्डर 2000 के उल्लंघन और जिव्हाका कायदा कलम 3/7 के तहत शिरपुर शहर थाने में मामला दर्ज किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे और अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक श्रीराम पवार, पीएसआई चेतन मुंढे, तथा अंमलदार प्रशांत चौधरी, कमलेश सूर्यवंशी, राहुल गिरी और हर्षल चौधरी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular