Dhuliya – Reporter
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को आझादनगर पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर दबोच लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में दहशत फैलाने वाले अपराधियों को साफ संदेश मिल गया है। आरोपी के पास से चोरी गई नकदी का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया गया है।
घटना 17 दिसंबर 2025 की है। रात 12.30 बजे से सुबह 7.30 बजे के बीच गल्ली नंबर-4, शनि मंदिर के सामने स्थित रमनलाल पूनमचंद जैन भांडे दुकान में अज्ञात चोर ने बड़ी सेंधमारी की। आरोपी ने दुकान का बड़ा शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले का ताला तोड़कर 1 लाख 80 हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसमें 500, 200, 100 रुपए के नोट और करीब 5 हजार रुपए की चिल्लर शामिल थी।
दुकान मालिक सुरेश रमणलाल जैन (60) ने आझादनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 285/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331 (3)(4) में केस दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आझादनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी निवृत्ती पवार ने तुरंत जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी की पहचान सद्दाम उर्फ बोबड्या दादा रशीद शेख के रूप में हुई।
पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि आरोपी चालीसगांव चौफुली के रास्ते धुलिया छोड़कर फरार होने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाया और आरोपी को बेहद शातिर तरीके से पकड़ लिया। पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपी की तलाशी में चोरी की रकम में से 500 रुपए के 121 के 60,500 रुपए,200 रुपए का 1 नोट के साथ ही 100 रुपए के 100 नोट ,इस तरह कुल 70,700 रुपए नकद बरामद किए गए।
आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 20 दिसंबर 2025 तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी के अन्य मामले भी दर्ज हैं। शेष चोरी की रकम बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजकुमार उपासे के मार्गदर्शन में की गई। टीम में प्रभारी निवृत्ती पवार, समाधान सुरवाडे सहित आझादनगर पुलिस के अधिकारी- कर्मचारी शामिल थे।




