Nasik – Staff Reporter
नाशिक स्थित पालीवाल महिला मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर रथ सप्तमी के दिन हल्दी-कुंकू एवं वाण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक महिलाएं, सास-बहू एवं युवतियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे को वाण देकर हल्दी-कुंकू लगाया तथा समूहगीत एवं भजन प्रस्तुत किए। इसके पश्चात सभी महिलाओं ने आपस में परिचय बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस अवसर पर सौ. क्षमाताई पालीवाल, श्रीमती विजयाताई पालीवाल, सौ. वंदना पालीवाल, सौ. किरण अनिल पालीवाल, सौ. मीना रमेश पालीवाल, सौ. मनीषा शांतीलाल पालीवाल, श्रीमती धुमा बाई पालीवाल, सौ. किरण राजेंद्र पालीवाल, सौ. ज्योति पालीवाल, सौ. स्नेहल पालीवाल, सौ. भारती सुधीर पालीवाल, सौ. भारती अरुण पालीवाल, सौ. गायत्री पालीवाल, सौ. कीर्ति पालीवाल, सौ. कोमल पालीवाल, सौ. शालिनी पालीवाल, सौ. जयश्री पालीवाल, सौ. सलोनी पालीवाल, सौ. ज्योति गणेश पालीवाल, सौ. मयुरी पालीवाल आदि महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सौ. ज्योति दीपक पालीवाल, सौ. रश्मी गिरीश पालीवाल, सौ. नमिता तुषार पालीवाल आदि ने विशेष प्रयास किए।