Jalgaon – Kakar Wahid
जलगांव मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने 2 फरवरी रविवार को वल्लभदास वलजी मार्केट (गोलानी मार्केट) में विशेष सफाई अभियान चलाया. इस पहल में मनपा ठेकेदार मे वाटरग्रेस प्रोडक्ट्स नाशिक के 344 सफाई कर्मचारियों को पूरे बाजार की सफाई के लिए लगाया गया. इस प्रयास से लगभग 24 टन कचरा निकला, जिसे 7 पिकअप ट्रक और 1 ट्रैक्टर का उपयोग करके 12 चक्कर लगाकर मनपा के कचरा डिपो तक पहुंचाया गया. यह अभियान सहायक आयुक्त उदय पाटिल के मार्गदर्शन में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र किरंगे, स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज पाटिल और रूपेश भालेकर और अन्य अधिकारियों के सहयोग से चलाया गया. टीम ने बाजार की सफाई सुनिश्चित करने और नागरिकों के लिए स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए मिलकर काम किया.