Nasik – Reporter
नाशिक जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. दो शादी करने वाला यह व्यक्ति अपनी पहली पत्नी के साथ ज़्यादा समय बिताता था, जिससे उसकी दूसरी पत्नी से तनाव रहता था. गुस्से में आकर दूसरी पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी. यह घटना अडगांव-सैय्यद पिंपरी रोड पर हुई. घटना शुक्रवार रात की है, जब दूसरी पत्नी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपने पति भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला पर पिंप्री रोड कॉलोनी स्थित उनके घर पर बेरहमी से हमला किया. इसके बाद उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. खिलौने बेचने वाले भावसार ने 2 शादियां की थीं. वह अपनी पहली पत्नी के साथ ज़्यादा समय बिताता था और दूसरी पत्नी पर कम ध्यान देता था, जिससे वह नाराज़ हो गई और आखिरकार दूसरी पत्नी ने जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया.
दूसरी पत्नी पर अपराध दर्ज :
इस मामले में भावसार की दूसरी पत्नी सुनीता, उसके भाई राज शिंदे और आदित्य शिंदे, दीपक और एक अन्य आरोपी का नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला की दूसरी पत्नी सुनीता इस बात से नाराज थी कि उसका पति कई दिनों से अपनी पहली पत्नी निर्मला पवार के साथ रह रहा था. गुस्से में आकर सुनीता ने अपने दो भाइयों की मदद से अपने पति पर बेरहमी से हमला किया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में भावसार की पहली पत्नी निर्मला पवार ने शिकायत दर्ज कराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भावसार की दूसरी पत्नी सुनीता और भावसार के बीच सुबह से ही झगड़ा चल रहा था. चूंकि उनके कोई संतान नहीं थी, इसलिए वह अपनी पहली पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताता था, जिसके कारण सुनीता उससे झगड़ा करती थी. इस झगड़े में सुनीता का भाई भी उसका साथ दे रहा था. हालांकि शाम को अचानक भावसार की चीखें सुनाई देने लगीं. इसके बाद भावसार की पहली पत्नी निर्मला और उसके परिवार के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक भावसार की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भावसार की दूसरी पत्नी सुनीता को हिरासत में ले लिया है.