Tuesday, July 1, 2025
Tuesday, July 1, 2025
Tuesday, July 1, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeHindiशिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार : विधायक मुफ्ती इस्माईल की कार्रवाई की मांग...

शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार : विधायक मुफ्ती इस्माईल की कार्रवाई की मांग – सभी के ऊपर अपराध दर्ज होगा – मंत्री दादा भुसे

Malegaon – Waseem Raza Khan

विधान सभा के सत्र जारी हैं, मंगलवार को हुई विधान सभा की चर्चा में मालेगांव मध्य निर्वाचन क्षेत्र के एमआयएम के विधायक मुफ्ती मो. इस्माईल ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे से प्रश्न करते हुए मांग की कि मालेगांव शहर में संस्था चालकों और शिक्षा अधिकारियों द्वारा होने वाले करोडों के भ्रष्टाचार को रोका जाना चाहिए. हालांकि मुफ्ती इस्माईल ने शहर के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कि लेकिन शिक्षा क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर खुद शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने उनकी मांगों को मानते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मुफ्ती इस्माईल ने कहा कि कुछ लोगों पर आपराधिक कार्रवाईयां हुई हैं लेकिन यह लोग छोटी मच्छलियां हैं, मालेगांव में संस्था चालक और शिक्षा विभाग के अधिकारी बडी मच्छलियां हैं जिन पर कार्रवाई होने चाहिए. उनके जवाब में दादा भुसे ने मच्छली की बात को व्यंगात्कम बनाते हुए कहा कि मैं तो शाकाहारी हूं लेकिन मैं बडी मच्छलियों पर कार्रवाई जरुर करुंगा. इस सत्र से कुछ दिन पहले विधायक इस्माईन ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे के साथ बैठक करके उन्हें अपनी मांगों को ज्ञापन भी सौंपा था जिसे दादा भुसे ने सभा में कबूल किया और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने का वादा किया.

भ्रष्टाचार चरम पर : पिछले कुछ वर्षों से मालेगांव मध्य में अधिक्तर संस्था चालकों द्वारा विभिन्न तरीकों ने करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार करते हुए सरकार को चूना लगाने के मामले सामने आ रहे हैं. कभी मिड डे मिल को लेकर सरकारी फंड में गबन के साथ शिक्षक भर्ती के नाम पर उम्मीदवारों से लाखों ले कर उन्हें नियुक्त करने या फर्जी दस्तावेज दिखा कर शिक्षकों का वेतन लेना जैसे बडे भ्रष्टाचार मालेगांव शहर में धडल्ले से किए जा रहे हैं. संस्थालक विभाग के बडे अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके करोडों का गबन करते आ रहे हैं. इस संस्थाओं में शहर के बडी और नामचीन संस्थाएं भी शामिल हैं. शहर का कोई समाज सेवक इनपर कार्रवाई की मांग करता है तो वे उन्हें भी भ्रष्टाचार में शामिल करने का प्रयत्न करते या धमकियां देने लगते हैं. यह सिलसिला कुछ वर्षों पहले से शुरु है जब शहर की एक बडी संस्था अंजुमन तालीम जमहूर में मिड डे मील के धान और शिक्षकों के साथ लाखों रूपये का गबन करने की बात सामने आई थी. उसके बाद पिछले दिनों सरदार हाई स्कूल पर भी शिक्षक भर्ती और शिक्षकों की बकाया रकम को हडपने का मामला सामने आया. इन मुद्दों को लेकर विधायक मुफ्ती इस्माईल ने विधान सभा में अपना सवाल रख तो दिया लेकिन देखना यह है कि मंत्री दादा भुसे इस मामले को लेकर कब और कैसे कार्रवाई करेंगे. होना यह चाहिए कि शहर की हर बडी स्कूलों की जांच होनी चाहिए, जिन संस्थानों पर कार्रवाई हुई है उनके दोषियों को कडी सजा होनी चाहिए और जितनी रकम का गबन किया गया है उसे वसूलते हुए संस्था चालकों के साथ जिम्मेदार हेड मास्टर और संबंधित अधिकारियों से वसूली की जाए जो शायद सैकडों या हजारों करोड में हो सकती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular