Nasik – Shoeb Shaikh
श्रीमती पुष्पावतीबाई चैरिटेबल ट्रस्ट के निसर्ग विद्या निकेतन कॉलेज ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा के एक वर्षीय महाराष्ट्र राज्य अनुमोदित पाठ्यक्रम में 100% सफलता का जश्न मनाया. मेधावी विद्यार्थियों का समापन समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. इसमें डॉ. सूरज मगर (प्रथम), कविता गायकवाड (द्वितीय) एवं डॉ. प्रज्ञा पगार (तीसरी) सफल रहीं उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही शेष सभी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अभिलाषा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की ओर से गुरुजन को भी सम्मानित किया गया. गुरुदक्षिणा समारोह, टी. अॅड. कुलकर्णी हॉल (तीसरी मंजिल) में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर यशवंतराव चव्हाण ने की. डॉ. जयदीप निकम 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज और जान्हवी मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे इस अवसर पर गोविंद झा मुख्य अतिथि थे और सभी अतिथियों को विशिष्ट उपाधियों से सम्मानित किया गया. योगश्री प्रो. डॉ. क्यू. द. कुलकर्णी, कर्मयोगी सुरेश पवार, योगाचार्य डॉ. तस्मीना शेख, योगगुरु अशोक पाटिल, योगगुरु यू. के. अहिरे, योगप्रेरणा मोहम्मद सैयद, योगमित्र एन्नुदीन शेख, योगप्रेरणा साबिक शेख के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल बना और उनकी सफलता का जश्न मनाया गया.