Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeUncategorizedमनपा ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन

मनपा ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन

शिवजी महाराज की वीरता और नेतृत्व क्षमता आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत :आयुक्त ढेरे

जलगांव
छत्रपति शिवाजी महाराज की 397वीं जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।इसी क्रम में महा नगर निगम में छत्रपति शिवाजी महाराज को आयुक्त गणेश्वर ढेरे ने
माल्यार्पण कर अभिवादन किया।

आयुक्त श्री ढेरे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा और कुशल शासक थे। उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते हुए मराठा साम्राज्य की स्थापना की। उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मनपा कार्यक्षेत्र में आने वाले प्रत्येक प्रभाग समिति के अंतर्गत स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को मनपा कर्मियों ने नमन किया।

इसी तरहप्रभाग क्रमांक 1 से 4 के कार्यक्षेत्र में आने वाली प्रतिमाओं/स्मारकों पर सहायक आयुक्त एवं प्रभाग अधिकारी श्रीमती अश्विनी गायकवाड-भोसले, गणेश चाटे, सुमित जाधव ने माल्यार्पण कर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अभिवादन किया।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में महानगरपालिका प्रशासनिक भवन के दूसरे मंजिल पर स्थित सभागार में “महाराष्ट्र राज्यगीत” का गायन किया गया। साथ ही, महापालिका के शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त श्याम गोसावी, मुख्य लेखा अधिकारी चंद्रकांत वानखेडे, कार्यालय अधीक्षक सुनील गोराणे, सभी विभाग प्रमुख, तथा महापालिका के समस्त कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular