Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeHindiब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम - नेशनल...

ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम – नेशनल सीनियर कॉलेज में आयोजन

Nasik – Waseem Raza Khan

नाशिक की यूथ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नेशनल सीनियर कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से कॉलेज की छात्राओं के लिए रखा गया था. इस अवसर पर मानवता कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर राज नगरकर और उनकी सहयोगी कैंसर सर्जन डॉ. मोहसिना हुसैन ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. डॉ. राज नगरकर ने सर्वाइकल कैंसर की पहचान, उसकी रोकथाम और उपचार के बारे में बताया. वहीं, डॉ. मोहसिना हुसैन ने ब्रेस्ट कैंसर की पहचान और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी. उन्होंने वीडियो और पोस्टर्स के माध्यम से प्रारंभिक से लेकर अंतिम चरण तक की पूरी प्रक्रिया समझाई. इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुरेश नहरे सर ने मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. लुबना टीचर ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि शिरीन मिनियार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका मुसर्रत टीचर, हेडमास्टर तौसीफ शेख, सीनियर क्लर्क लियाकत पठान, आफरीन शेख समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. यह कार्यक्रम वीमेन एम्पावरमेंट कमेटी के अंतर्गत आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में सना खान, सायमा अंसारी, नायला अंसारी, तौसीफ मिर्जा, लीलाधर पाटिल आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा. इसके अलावा मानवता कैंसर अस्पताल के पीआरओ शेख अशफाक और निखिल सुजल भी उपस्थित रहे. इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन खेल शिक्षक शेख नदीम जैनुद्दीन द्वारा किया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular