रिपोर्टर नूरखान
अमलनेर :- प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PMUSHA) के अंतर्गत कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव एवं श्रम साफल्य एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पं. नेहरू समाजकार्य महाविद्यालय, अमळनेर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सिनेट सदस्य डॉ. संदीप नेरकर के करकमलों द्वारा किया गया। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष श्री अभिजीत भांडारकर ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पी. एस. पाटील, कार्यशाला समन्वयक डॉ. भरत खंडागळे एवं विभाग प्रमुख डॉ. जगदीश सोनवणे उपस्थित रहे।
सत्रों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ. लिलाधर पाटील, डॉ. संदीप नेरकर, जलगांव की डॉ. विजेता सिंह एवं शेंदुर्णी के डॉ. दिनेश पाटील ने विविध विषयों पर उद्बोधन दिया।
इस कार्यशाला में जलगांव विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग सहित समाजकार्य महाविद्यालय, जलगांव; चोपड़ा; मोराणे, धुले; एम. जे. कॉलेज का समाजकार्य विभाग; प्रताप महाविद्यालय; मारवड महाविद्यालय एवं अमळनेर समाजकार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिनेट सदस्य प्रो. डॉ. कांचन महाजन उपस्थित रहीं। अध्यक्षता डॉ. महेश पाटील ने की एवं संचालक श्री ओम भांडारकर भी मंचासीन रहे।
सभी सहभागी विद्यार्थियों को सहभाग प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला के दौरान भोजन एवं चाय की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यशाला की सफलता हेतु महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।
कार्यक्रम का संचालन यामिनी पाटील एवं कीर्ति सोनवणे ने किया।