चोपडा:- जलगांव शहर के तालुका जामनेर में छोटा बेटावद गांव के रहने वाले 20वर्षीय शहीद सुलेमान खान रहीम खान की हत्या प्रकरण में शेष फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग को लेकर AIMIM चोपड़ा के रिज़वान शेख और उनकी टीम ने 15 अगस्त को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल महोदय को उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से निवेदन सौंपा।
घटना 11 अगस्त 2025 की है, जब जामनेर स्थित एक कैफ़े से सुलेमान खान को उठाकर उसके साथ बहस व मारपीट की गई।
बाद में उसे गांव ले जाते समय बीच रास्ते और गांव के बस स्टैंड पर बेरहमी से पीटा गया, जिसमें उसे बचाने आए उसके दादा, माता-पिता और गर्भवती बहन को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।
पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं।
चोपडा के शाहरुख शाह, सलमान शेख, रिज़वान भाई, आवेश शेख और मुजाहिद बेग निवेदन देते हुए उपस्थित थे।