Sunday, August 31, 2025
Sunday, August 31, 2025
Sunday, August 31, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeHindiरावेर तहसील का गारबर्डी बांध ओव्हरफुल - जिले की परीयोजनाओ मे  पहेला...

रावेर तहसील का गारबर्डी बांध ओव्हरफुल – जिले की परीयोजनाओ मे  पहेला बांध ओव्हरफुलो

रावेर तहसील के बांधो मे से गारबर्डी सुकी बांध आज लबालब भरकर ओव्हरफुलो हो गया हे लैकीन अभी भी तहसील के मंगरूल,अभोरा,मात्रण, गंगापुरी यह बांध लबालब भरने के इंतेजार मे है लंबे इंतेजार के बाद कमवबेश बरीश से खेती-किसानी कर रहे किसानों सहित आम लोगों को थोडी बहुत राहत मिली हैं। अब तक फसलों की दयनीय स्थिति देख दुखी हो रहे किसानों को मानूसनी बादलों ने लहलहा दिया तो किसानों में भी खुशी छा गई। इधर बाजार में एक बार फिर रौनक बढ़ गई हैं। फसलों के लिए दवाइयां लेने किसान बाजार में पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ अन्य खरीदारी का दौर भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट आया हैं। गौरतलब है कि बारिश नहीं होने के कारण हर कोई चिंतित हो उठा था। लेकिन मंगलवार की रात्री मे हुई बारिश से थोडी चिंताएं दूर हुई हैं। हालांकि किसानों का कहना है कि अब भी दमदार बारिश की सख्त आवश्यकता है। ताकि जमीन में नमी बनी रहे। तहसील मे आज भी नदी-नाले और तालाब दमदार बारिश के लिए इंतजार ही कर रहे हैं। जबतक दमदार ओर बारिश का दौर लंबे समय तक लगातार नहीं चलता रहेगा तबतक खेती किसानी की पूर्ती संभव नहीं होगी।

जिले में रावेर तहसील की पहेली लबालब भरकर ओव्हरफुलो बहेने वाली परियोजना* रावेर तहसील के सतपुडा के तलहटी में बांधा गया सुखी नदी पर गारबर्डी बांध उसके उगम स्थान पर हुवी दमदार बारिश कारण उफान पर है.इस परियोजना का पानी नदी पात्र मे ओवरफ्लो बहे रहा है इससे नदी के किनारे और तालुका के करीब ४० गांवों के भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस वर्ष मानसून के दौरान शत-प्रतिशत पूर्ण होने वाली जिले की यह पहली मध्यम सिंचाई परियोजना है मध्य प्रदेश में सतपुड़ा बेल्ट और नदी के स्रोत में भारी बारिश के कारण, ये परियोजना अब 100 प्रतिशत पूर्ण भरी लोहारा,कुंभारखेडा, गौरखेडा,चिनावल,वडगाव वाघोदा निंभोरा तांदलवाडी सहित अन्य गांवों को इसका लाभ मिलेगा। इन गांवों में भूजल स्तर बढ़ने से कुओं और बोरवेल के जलस्तर को ऊपर उठने में मदद मिलेगी। रावेर तहसील सिंचाई परियोजना की यह पहली परियोजना है जो आज उफान पर है। बुधवार को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश चलती रही। बच्चों ने जहां बारिश का लुत्फ उठाया आसमान पर बादल छाए रहे और बुंदा बांदि का दौर सुरू रहा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular