Nasik – Correspondent
विधानसभा के कामकाज के दौरान ऑनलाइन रमी खेलते पकड़े गए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कार्रवाई कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार जल्द ही माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग वापस ले सकते हैं. कोकाटे से कृषि विभाग लेकर यह जिम्मेदारी वाई के विधायक मकरंद पाटिल को दिए जाने की प्रबल संभावना है.
ऑनलाइन रमी वीडियो से बढ़ा विवाद :
माणिकराव कोकाटे का विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भारी हंगामा हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी नाराजगी व्यक्त की थी, जबकि अजित पवार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए थे. विपक्ष द्वारा लगातार आलोचना किए जाने के बावजूद, राष्ट्रवादी कांग्रेस का कोई भी नेता माणिकराव कोकाटे के बचाव में सामने नहीं आया था. तभी से ही माणिकराव कोकाटे को पद से हटाए जाने के संकेत मिल गए थे.
कोकाटे का अडियल रवैया और ‘शासन भिखारी’ बयान :
कल यह चर्चा थी कि माणिकराव कोकाटे खुद अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कोकाटे कल भी हमेशा की तरह ‘मैं ही सही?’ का राग अलापते रहे. यह सब देखते हुए उनके खुद इस्तीफा देने की संभावना कम थी. इसलिए अब अजित पवार को ही खुद कार्रवाई का डंडा उठाना पड़ेगा.
इससे पहले सूरज चव्हाण के मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. लातूर में सूरज चव्हाण द्वारा छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई करने से राष्ट्रवादी कांग्रेस की छवि खराब हुई थी. तब सूरज चव्हाण ने माफी मांगकर मामले को शांत करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जोरदार मांग की जा रही थी. जब सूरज चव्हाण ने इस्तीफा नहीं दिया, तो आखिरकार अजित पवार ने खुद ट्वीट कर चव्हाण को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था. उसी तरह अब माणिकराव कोकाटे को भी पद से हटाए जाने की संभावना है.
अजित दादा से मुलाकात रद्द, गच्छंती तय :
माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इससे एक दिन पहले माणिकराव कोकाटे और अजित पवार के बीच फोन पर बातचीत होने की चर्चा थी. इसी वजह से कल माणिकराव कोकाटे के अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही जा रही थी. लेकिन माणिकराव कोकाटे ने इस्तीफा या खेद व्यक्त करना तो दूर, वीडियो वायरल करने वालों को कोर्ट में घसीटने की बात कही थी. माणिकराव कोकाटे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस यह बताने में ही खर्च कर दी कि उनसे कुछ भी गलत नहीं हुआ और हमेशा की तरह वे ही सही कैसे हैं.
ऐसा करते हुए माणिकराव कोकाटे ने एक और गड़बड़ कर दी. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘शासन भिखारी’ होने का उल्लेख किया. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी व्यक्त की थी. इसी कारण बताया जा रहा था कि अजित पवार ने अब माणिकराव कोकाटे को बचाने का फैसला नहीं किया है. माणिकराव कोकाटे आज मुंबई में अजित पवार से मिलने आने वाले थे. दोपहर तीन बजे दोनों नेताओं की बैठक तय थी, लेकिन यह दौरा अचानक रद्द हो गया. अजित दादा द्वारा कोकाटे से मिलने से इनकार करने के बाद अब उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है.