Wahid kakar Dhule
नरडाणा MIDC स्थित सुप्रसिद्ध आरकेएसजे ब्लॉक एलएलपी कंपनी को चेन्नई में आयोजित भव्य समारोह में ‘ग्रीन प्रो’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कंपनी को पर्यावरण-अनुकूल निर्माण सामग्री के उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया।
आरकेएसजे ने पिछले वर्ष निर्माण क्षेत्र में AAC कंक्रीट ब्लॉक का उत्पादन शुरू किया था। यह ब्लॉक फ्लाय ऐश से तैयार होते हैं और अपनी विशेषताओं के कारण बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। पर्यावरणपूरक, हल्के वजन के, आग प्रतिरोधक, ध्वनिरोधक और किफायती इन ब्लॉक्स का उपयोग अब मुंबई से पुणे तक बड़े प्रोजेक्ट्स में हो रहा है। खास बात यह है कि इनके उत्पादन में न तो कोई टाकाऊ पदार्थ बचता है और न ही जल प्रदूषण होता है।
कंपनी को यह सम्मान कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) की ओर से मिला, जो पर्यावरण संरक्षण हेतु उद्योग जगत में सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था है। ग्रीन प्रो इकोलेबल को ग्लोबल इकोलेबलिंग नेटवर्क (GEN) की मान्यता प्राप्त है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। यह पुरस्कार कंपनी के निदेशक प्रदीप जैन को के. एस. व्यंकटगिरी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री नायर, अंशुल गुजराथी, संगीता जैन और उन्नीकृष्णन उपस्थित रहे।
आरकेएसजे ब्लॉक एलएलपी के पीछे हस्ती परिवार, के.एस. ग्रुप, मोतील ग्रुप, विजय पाटिल और कर सलाहकार धनेश लुणावत जैसी हस्तियों का मार्गदर्शन रहा है। अल्पावधि में ही कंपनी ने गुणवत्ता के दम पर उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बना ली है।
–स्टेटमेंट
“यह सम्मान हमारे सभी संचालक, प्रबंधक और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं और हितचिंतकों के विश्वास व सहयोग ने ही हमें इस मुकाम तक पहुँचाया है।”
— किशोर जैन
—