Nasik – Waseem Raza Khan
विश्व कॅन्सर डे 4 फरवरी के अवसर पर पुराना नाशिक के सारडा सर्कल पर बरसों पुरानी संस्था यूज नॅशनल हाई स्कूल फॉर बॉईज ने कॅन्सर जनजागृती के लिए एक रैली का आयोजन किया. इस रैली का उद्घाटन संस्था के चैरमन हाजी बबलू पठाण के हाथों किया गया. वाईस चैरमन सुहैल शेख और एक्झिक्युटिव्ह मेंबर अॅड. बाबा सैय्यद ने हरी झनडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रॅली का आयोजक क्रीडा शिक्षक नदीम शेख ने किया, इस दौरान नदीम शेख ने छात्रों को कॅन्सर से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और इस भयानक बीमारी से बचने और बचाने की शपथ दिलाई. इस बीच छात्रों ने शपथ ली कि कभी गुटखा या तंबाखू का सेवन नाही करेंगे ओर अपने घर वाले ओर आस पास के लोगो को भी इस से रोकेंगे. रॅली नॅशनल हाई स्कूल से सारडा सर्कल, चौक मंडी, इमाम शाही रोड, कझीपुरा, मुलतानपुरा, कोकणीपुरा, घास बाझार, लोखंड बाजार, मदिना चौक से होते हुए नॅशनल स्कूल पहोची. इस रॅली मे प्राचार्य तौसीफ शेख, शगुफ्ता शेख, झाकीर शेख, नूर शाह, अनवर पिरजादा मौजुद थें. इस रैली की सफलता के लिण् शेबाज शेख, आरिफ खान से सहयोग दिया. रैली में करी 250 छात्रों ने भाग लिया.