Wednesday, February 12, 2025
Wednesday, February 12, 2025
Wednesday, February 12, 2025
spot_img
spot_img
A venture of Pen First Media and Entertainment Pvt. Ltd
Member of Working Journalist Media Council Registered by - Ministry of Information and and Broadcasting, Govt. Of India. New Delhi
HomeHindiमनपा चुनाव कि पृष्ठभूमि में दल बदलाव का दौर शुरू - ...

मनपा चुनाव कि पृष्ठभूमि में दल बदलाव का दौर शुरू – पदाधिकारी रांकापा और ठाकरे को छोड़कर शिंदे टीम में दाखिल

Nasik – Correspondent

आगामी महापालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में नाशिक शहर में दल बदलाव का दौर शुरू हो गया हैं. पूर्व  नगरसेविका इंदूबाई नागरे, समीना मेमन और विक्रम नागरे ने शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया हैं. विशेष है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व   इंदूबाई नागरे ने पुत्र विक्रम नागरें सहित भाजपा को जय श्रीराम करते हुए शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) में प्रवेश किया था. इसके बाद नागरे के खिलाफ कि गई तड़ीपारी कि कारवाई चर्चा का विषय बन गई थी. लेकिन अब विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद उन्होने 2 महिनों में आपना शिवबंधन निकालकर उतार दिया हैं और  राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  और युवा नेता सांसद श्रीकांत शिंदे कि प्रमुख उपस्थिती में ठाणे में प्रवेश किया. इस दौरान शिवसेना ठाकरे गुट कि इंदूबाई नागरे, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गट की महिला प्रदेश सचिव समीना मेमन सहित 3 पूर्व  नगरसेवक, ठाकरे गुट में शामिल हो गए हैं.

इस दौरान इंदूबाई नागरे सातपूर से निर्विरोध चुनकर आनेवाली नगरसेविका हैं. राष्ट्रवादी की समीना मेमन लगातार 3 बार नगरसेवक रही चुकी हैं, जो, अखिल भारतीय मेमन जमात की राष्ट्रीय सचिव हैं. विक्रम नागरे ने भाजपा कामगार आघाडी के प्रदेश सरचिटणीस के रूप में काम किया हैं. इस दौरान शिवसेना के सचिव भाऊसाहेब चौधरी, उपनेता विजय करंजकर, सहसंपर्कप्रमुख राजू लवटे, महानगरप्रमुख प्रवीण तिदमे, हर्षदा गायकर, योगेश म्हस्के उपस्थित थें.

हेमलता पाटील की भी दलबदल की चर्चा :

इस बीच, कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला करने वाली पूर्व नगरसेविका और प्रदेश पदाधिकारी डॉ. हेमलता पाटील ने भी शिवसेना में शामिल होने की खबर सोमवारी शाम को शहर में फैल गई थी. लेकिन डॉ. पाटील ने कहा कि वो अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular