Shoeb Shaikh. नासिक. शहर के पुराना नाशिक क्षेत्र के भद्रकाली पुलिस थाना के पास, जहां फुले मार्केट के साथ मच्छली बाजार और सब्जी मंडी है उस सडक पर हमेशा से दुकानदारों द्वारा फेंके जाने वाले पानी के कारण उस इलाके की सडक पूरी तरह से फिसलन बन गई है. इस जगह पर आए दिन दो पहिया वाहन फिसल जाते हैं, जिसके कारण कई लोग घायल हुए हैं. इस सडक से पुलिस के वाहनों के साथ कई सरकारी विभाग अधिकारियों का भी गुजर होता है. इस इलाके में 3 स्कूलें हैं जहां से हर दिन हजारों विद्यार्थी आते जाते हैं, निजी वाहनों पर आने वाले छात्रों को खतरे का सामना करना पडता है. घास बाजार के पास स्कूल में आने वाले अभिभावक असकर दो पहिया वाहनों के फिसने से गिरते हैं. यहां के दुकानदारों से कई बार निवेदन किया गया है कि उस जगह पर होने वाले कीचड और फिसलन को खत्म किया जाए. मनपा प्रशासन से भी ऑनलाईन शिकायत की गई लेकिन मनपा ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया. शिकायत में मनपा से सडक को पक्का करने की अपील की गई है. मनपा की ओर से शिकायतकर्ता को आश्वासन भी नहीं मिला है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन से भी अपील की गई है कि मनपा पर दबाव बनाकर नागरिकों को इस संकट से मुक्त किया जाए.
प्रतिक्रिया :
मैं ने मनपा से ऑनलाईन शिकायत की थी लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. भद्रकाली पुलिस थाना के पास की फिसलन को खत्म करने के लिए जल्द की मार्ग निकाला जाना चाहिए. यहां आए दिन वाहन फिसलते हैं और स्कूल जाने वाले बच्चे घायल होते हैं. (नदीम शेख, शिक्षक)