Raver – Staff Reporter
रावेर शहर के पूर्व लोकनियुक्त नगराध्यक्ष दारा मोहम्मद जफर मोहम्मद की अध्यक्षता में पीएम श्री जि प उर्दू केंद्र स्कूल में सभी छात्र और छात्राओं को सरकार की ओर से गणवेश वितरित की गई। स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दारा मोहम्मद ने की और शेख सलीम एनसीपी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उपस्थित अतिथियों को शॉल एवं गुलाब के पुष्प गुच्छ से सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मो आरिफ अ मजीद ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली गणवेश के बारे में मार्गदर्शन दिया. शेख कमाल सर ने केंद्रीय योजना के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल के तहत छात्रों की उपस्थिति कैसे बढ़ाई जाए और उनकी शिक्षा के प्रति जन जागरूकता कैसे पैदा की जाए, इस पर अपने विचार व्यक्त किए। उपक्रमशील शिक्षक अमीन जनाब, शाकिर जनाब, रफीक जनाब, इरफान जनाब, अज़हर जनाब, सैयद तनवीर आदि ने छात्रों के लिए उपयोगी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श शिक्षिका गजाला तबस्सुम ने किया और आभार प्रदर्शन मोहम्मद रफीक ने किया।