kakar wahid 9421532266
जलगांव | शहर के कासमवाड़ी इलाके में शुक्रवार आधी रात हुए खून के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया था। मात्र कुछ घंटों में ही स्थानीय क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राहुल गायकवाड़ के नेतृत्व में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की कार्यशैली का जबरदस्त नमूना पेश किया।
दरअसल, शुक्रवार रात 12:30 बजे कासमवाड़ी में 27 वर्षीय युवक ज्ञानेश्वर उर्फ नाना पाटिल पर दो बदमाशों ने तलवार और कोयते से हमला कर दिया। पुराने विवाद की दुश्मनी इस कदर बढ़ी कि आरोपी बेरहमी से वार करते रहे। गंभीर रूप से जख्मी नाना को रिश्तेदारों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया।
खून की वारदात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर राहुल गायकवाड़ को सौंपी। गायकवाड़ ने एक विशेष टीम बनाई और गुप्त सूचना के आधार पर महज कुछ ही घंटों में फरार आरोपी योगेश संतोष पाटिल उर्फ पिंटू (27, निवासी कासमवाड़ी) को नशिराबाद क्षेत्र से दबोच लिया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए एमआईडीसी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस ताबड़तोड़ ऑपरेशन में एएसपी अशोक नखाते और डीएसपी नितीन गणपुरे का मार्गदर्शन अहम रहा। पुलिस की इस तेजी ने जहां इलाके में राहत की सांस दिलाई.
इंस्पेक्टर राहुल गायकवाड़ और उनकी टीम ने यह साफ कर दिया कि कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। अपराध कितना भी बड़ा हो, पुलिस की पैनी नज़र और फौलादी इरादों के सामने टिकना आसान नहीं।