Nasik – Waseem Raza Khan
मुंबई आग्रा महामार्ग पर एक बडे पांच सितारा होटल के सामने वाहनों के भंगार का व्यापार करने वाले पुराने वाहनों का निकला हुआ कचरा हाईवे के किनारे फेंक देते हैं जिसके कारण करीबी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पडता है. इस कचरे में घातक सामान भी होता है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रीय घटना भी हो सकती है. कई बार पुराने वाहन तोडने वालों से अनुरोध् किया गया है कि कचरा इस प्रकार खुले में न फेंके लेकिन वे लोग ध्यान नहीं देते. इस मामले में एनएचएआय को कार्रवाई करनी चाहिए.